तेरी जुबां का ईमान देखकर, तेरी आंखों से यकीं उठ चला है
कभी हां, कभी ना, अब तू ही बता, ये क्या फ़लसफ़ा है ।
कभी हां, कभी ना, अब तू ही बता, ये क्या फ़लसफ़ा है ।
...
आज फ़िर, उसके चेहरे पे हंसी होगी
मेरे घर की खप्पर, तूफ़ानों ने जो उडा रक्खी है।
...
सिर पे बांध के कफ़न, वो घर से निकल आया था
तूफ़ान जब ठहरे, तो लोगों ने उसे 'खुदा' माना था।
मेरे घर की खप्पर, तूफ़ानों ने जो उडा रक्खी है।
...
सिर पे बांध के कफ़न, वो घर से निकल आया था
तूफ़ान जब ठहरे, तो लोगों ने उसे 'खुदा' माना था।
...
चमचागिरी का दौर बेमिसाल है
चमचों-के-चमचे भी मालामाल हैं।
...
तेरी चमचागिरी को देखकर 'सलाम' करता हूं
क्या 'हुनर' पाया है एतराम करता हूं।
चमचों-के-चमचे भी मालामाल हैं।
...
तेरी चमचागिरी को देखकर 'सलाम' करता हूं
क्या 'हुनर' पाया है एतराम करता हूं।
...
'उदय' जानता है, लिखने से कितना परहेज था हमको
पर तेरी खामोशियों ने, न जाने क्या क्या लिखा दिया।
पर तेरी खामोशियों ने, न जाने क्या क्या लिखा दिया।
...
नहीं है रंज, तेरी बेवफ़ाई का
रंज है तो, तेरी खामोशियां हैं।
...
रंज है तो, तेरी खामोशियां हैं।
...
इस भीड में, कहां अपनी 'हस्ती' है
जहां देखो, वहां 'मौका परस्ती' है।
जहां देखो, वहां 'मौका परस्ती' है।
...
गुमां है खुद पे, या यकीं है
कि तू 'शेर' है, बेखौफ़ फ़िरता है।
कि तू 'शेर' है, बेखौफ़ फ़िरता है।
...
जब से छोडी हैं बच्चों ने उडानी पतंगें
तब से आसमां भी बदरंग-सा लगने लगा है।
...
दिनों में जिंदगी का सफ़र होता कहां पूरा
इसलिये रातों में भी जाग लेता हूं।
तब से आसमां भी बदरंग-सा लगने लगा है।
...
दिनों में जिंदगी का सफ़र होता कहां पूरा
इसलिये रातों में भी जाग लेता हूं।
...
काश तनिक हम भी, बेईमान हो गये होते
खुद के नहीं तो, किसी के काम आ गये होते।
खुद के नहीं तो, किसी के काम आ गये होते।
...
हमने यूं ही कह दिया, क्या माल है
वो पलट कर आ गये, कहने लगे खरीद लो।
वो पलट कर आ गये, कहने लगे खरीद लो।
...
जब धडकनें दिलों की सरेआम हो जाएं
तब कर लो गुनाह ये कहकर, मोहब्बत है - मोहब्बत है।
तब कर लो गुनाह ये कहकर, मोहब्बत है - मोहब्बत है।
...
क्या थी मोहब्बतें, क्या जज्वात थे, फर्क था तो सिर्फ इतना
कोई हमें चाहता रहा, और हम किसी को चाहते रहे |
कोई हमें चाहता रहा, और हम किसी को चाहते रहे |
...
अब अंधेरों को, गुफाओं की जरुरत है कहाँ
गरीबों के बसेरों में, अंधेरे ही अंधेरे हैं |
गरीबों के बसेरों में, अंधेरे ही अंधेरे हैं |
...
मौक़ा-परस्ती का हुनर, बेजोड़ हो गया
कल जो था गाँव का गंगू, आज सेठ गंगाराम हो गया |
...
हमारी दोस्ती, 'खुदा' बन जाए, है इच्छा
अब खुशबू अमन की, 'खुदा' ही बाँट सकता है ।
कल जो था गाँव का गंगू, आज सेठ गंगाराम हो गया |
...
हमारी दोस्ती, 'खुदा' बन जाए, है इच्छा
अब खुशबू अमन की, 'खुदा' ही बाँट सकता है ।
...
अब कुछ इस तरह भी, इम्तिहां मत लेना 'उदय'
जमीं पैरों तले की खिसकते रहे, और हम देखते रहें !
...
जमीं पैरों तले की खिसकते रहे, और हम देखते रहें !
...
काम न आई वतन में, सत्य की वाणी 'उदय'
झूठ-फ़रेव का मुखौटा, बहुत काम आ रहा है ।
झूठ-फ़रेव का मुखौटा, बहुत काम आ रहा है ।
...
सुकूं-चैन कहीं दिखता नहीं, जमीं पर 'उदय'
न जाने क्यूं, फ़िर भी मैं जिहादी बन गया हूं ।
न जाने क्यूं, फ़िर भी मैं जिहादी बन गया हूं ।
...
आज फिर बस्ती अमन की, खून से लत-पथ हुई
बम धमाके गूंजते हैं, अब सभी के जहन में ।
बम धमाके गूंजते हैं, अब सभी के जहन में ।
No comments:
Post a Comment