काश ! घड़ी-दो-घड़ी को मैं 'बापू' हो जाता
झूठों को अनशन का सबक सिखा जाता !
...
गर हमें बदनाम करना था, इशारा कर दिया होता
ख़ामो-खां तुम भी हमारे संग, यूँ बदनाम न होते !
...
कोई प्यार करे या न करे, उसकी मर्जी
पर कम से कम खामोश तो न रहे !
...
न कर सितम, न बन सितमगर
तेरा आशिक हूँ कातिल नहीं हूँ !
...
अब इस कदर चाहो न हमको, आँखें नम हो जायेंगी
सच ! भीड़ में, तन्हाई में, यादें बहुत याद आयेंगी !!
...
बड़ा जालिम है यार मेरा, एहसान जता रहा है
उफ़ ! मेरे जख्मों को काँटों से सहला रहा है !!
...
सच ! मांग लो जां, कुरबां कर देंगे
मगर इतने भी सितम ठीक नहीं !!
...
न जाने कौन कहता है, तेल खाड़ी देशों से निकलता है
उफ़ ! यहाँ तो सरकारें तेल निकालने पर आमादा हैं !!
...
बड़ा जालिम था असर्फियाँ गिन गिन के मुस्कुरा रहा था
बेटी के जिस्म का सौदा कर भी अकड़ के चल रहा था !!
...
भूख नहीं है जिसको, देखो वो बैठा उपवास है
राज धर्म खुद ही तप है, बन बैठा उपहास है !
झूठों को अनशन का सबक सिखा जाता !
...
गर हमें बदनाम करना था, इशारा कर दिया होता
ख़ामो-खां तुम भी हमारे संग, यूँ बदनाम न होते !
...
कोई प्यार करे या न करे, उसकी मर्जी
पर कम से कम खामोश तो न रहे !
...
न कर सितम, न बन सितमगर
तेरा आशिक हूँ कातिल नहीं हूँ !
...
अब इस कदर चाहो न हमको, आँखें नम हो जायेंगी
सच ! भीड़ में, तन्हाई में, यादें बहुत याद आयेंगी !!
...
बड़ा जालिम है यार मेरा, एहसान जता रहा है
उफ़ ! मेरे जख्मों को काँटों से सहला रहा है !!
...
सच ! मांग लो जां, कुरबां कर देंगे
मगर इतने भी सितम ठीक नहीं !!
...
न जाने कौन कहता है, तेल खाड़ी देशों से निकलता है
उफ़ ! यहाँ तो सरकारें तेल निकालने पर आमादा हैं !!
...
बड़ा जालिम था असर्फियाँ गिन गिन के मुस्कुरा रहा था
बेटी के जिस्म का सौदा कर भी अकड़ के चल रहा था !!
...
भूख नहीं है जिसको, देखो वो बैठा उपवास है
राज धर्म खुद ही तप है, बन बैठा उपहास है !
...
सच ! जी चाहे तुम्हारा, जो चाहे कर लो
कम से कम क़यामत की दुआ न करो !!
...
सच ! जब होती है वो, तब फुर्सत नहीं होती
आज जब वो नहीं है, हमें फुर्सत ही फुर्सत है !
...
गर चाहें तो बिना तेरे, जन्नती शाम हो अपनी
जब हम ही न चाहें तो इसमें तेरी खता क्या है !
...
कहाँ उलझे रहें हम, रोज रोज के अफ़सानों में
सच ! जिन्दगी मौज है कट जाने दो तरानों में !
...
खतों का सिलसिला मत रोक देना तुम 'उदय'
सच ! खतों के संग, तेरा साया भी होता है !!
...
वजह चाहे जो हो उनकी खामोशियों की
उफ़ ! जुल्म हो रहे थे, जुल्म सह रहे थे !
...
मुंह दिखाई को लोग मर मर पड़े थे
लो घूंघट उठाते ही क़यामत आ गई !
...
कोई और भी विकल्प होता तो शायद
सच ! तुम, मुझ पर यकीं नहीं करते !
...
सच ! किसी न किसी दिन वो भी मुकाम होगा
बच्चे बच्चे की जुबां पे, अपना ही नाम होगा !
...
सच कहे कोई, किसे बरदास्त होगा
जुबां बंद कर दो यही फरमान होगा !
...
किसी न किसी दिन सबके मुगालते दूर हो ही जायेंगे
खायेंगे पटकनी, और खुद-ब-खुद धूल चांट जायेंगे !!
कम से कम क़यामत की दुआ न करो !!
...
सच ! जब होती है वो, तब फुर्सत नहीं होती
आज जब वो नहीं है, हमें फुर्सत ही फुर्सत है !
...
गर चाहें तो बिना तेरे, जन्नती शाम हो अपनी
जब हम ही न चाहें तो इसमें तेरी खता क्या है !
...
कहाँ उलझे रहें हम, रोज रोज के अफ़सानों में
सच ! जिन्दगी मौज है कट जाने दो तरानों में !
...
खतों का सिलसिला मत रोक देना तुम 'उदय'
सच ! खतों के संग, तेरा साया भी होता है !!
...
वजह चाहे जो हो उनकी खामोशियों की
उफ़ ! जुल्म हो रहे थे, जुल्म सह रहे थे !
...
मुंह दिखाई को लोग मर मर पड़े थे
लो घूंघट उठाते ही क़यामत आ गई !
...
कोई और भी विकल्प होता तो शायद
सच ! तुम, मुझ पर यकीं नहीं करते !
...
सच ! किसी न किसी दिन वो भी मुकाम होगा
बच्चे बच्चे की जुबां पे, अपना ही नाम होगा !
...
सच कहे कोई, किसे बरदास्त होगा
जुबां बंद कर दो यही फरमान होगा !
...
किसी न किसी दिन सबके मुगालते दूर हो ही जायेंगे
खायेंगे पटकनी, और खुद-ब-खुद धूल चांट जायेंगे !!
No comments:
Post a Comment