वह सत्य-अहिंसा के पथ पर था
बातें कड़वी, और व्यवहार में सादगी थी
वो जो भी कहता
बहुत कडुवा लगता था
सत्य -
आज किसे मीठा लग सकता है !
चुभता है
काटता-सा है
झंकझोरता-सा है
सुन-सुन के
कानों में जलन सी होने लगती है
लगता है, जैसे किसी ने
कानों में कोई जहरीला कीड़ा घुसेड दिया है
जो रगड़ रगड़ के -
जला रहा है कानों को !
एक दिन उसके तीखे व्यंग्यी शब्द -
सुनते सुनते
रहा नहीं गया, सहा नहीं गया
और उठकर
जड़ दिया एक तमाचा उसके गाल पे
चटाक ! वह खामोश देखता रहा !!
फिर धीरे से बोला -
बोला क्या, उसने दूसरा गाल आगे करते हुए कहा -
लो, एक चांटा और मार दो, इस गाल पे
सुनकर मैं सन्न रह गया
लगे ऐसे, जैसे उसने मुझ पर
बम फेंक दिया हो
और मैं
क्षित-विक्षित होकर, ज़मीन पे पडा, तड़फ रहा हूँ
हे राम ! सत्य-अहिंसा !!
ये कैसी मुसीबत है
जो चुभती भी है, और फूटती भी है !!
बातें कड़वी, और व्यवहार में सादगी थी
वो जो भी कहता
बहुत कडुवा लगता था
सत्य -
आज किसे मीठा लग सकता है !
चुभता है
काटता-सा है
झंकझोरता-सा है
सुन-सुन के
कानों में जलन सी होने लगती है
लगता है, जैसे किसी ने
कानों में कोई जहरीला कीड़ा घुसेड दिया है
जो रगड़ रगड़ के -
जला रहा है कानों को !
एक दिन उसके तीखे व्यंग्यी शब्द -
सुनते सुनते
रहा नहीं गया, सहा नहीं गया
और उठकर
जड़ दिया एक तमाचा उसके गाल पे
चटाक ! वह खामोश देखता रहा !!
फिर धीरे से बोला -
बोला क्या, उसने दूसरा गाल आगे करते हुए कहा -
लो, एक चांटा और मार दो, इस गाल पे
सुनकर मैं सन्न रह गया
लगे ऐसे, जैसे उसने मुझ पर
बम फेंक दिया हो
और मैं
क्षित-विक्षित होकर, ज़मीन पे पडा, तड़फ रहा हूँ
हे राम ! सत्य-अहिंसा !!
ये कैसी मुसीबत है
जो चुभती भी है, और फूटती भी है !!
No comments:
Post a Comment