Saturday, November 19, 2011

बेचैनी

कुछ अजब
कुछ गजब
सन्नाटा सा था
चंद रातें
कभी सोतीं
कभी जागतीं
खुली आँखों से कभी
कभी मूंदकर आँखें
मैं देखता सा था !
क्या था
क्यों था
कुछ तो था
जिसने मुझे
बेचैन किया था !
थी अजब सी
कुछ बेचैनी
क्या थी
क्यों थी
यह सवाल बन
मेरे जहन में
घूमता सा था
चंद रातें
बेचैनी, सवाल
और मैं !!

हवस

हवस की आग से
चाहे जैसे भी हो, तुम
बाहर निकल आओ
कहीं ऐंसा न हो
कि -
खुद ही -
जल के ख़ाक हो जाओ !

Saturday, November 12, 2011

हॉट सीट पर प्रेमी !

प्रेमिका ने -
सामने हॉट सीट पर बैठे
अपने प्रेमी के सामने अंतिम प्रश्न रखा
मुझसे शादी करने के पीछे तुम्हारी लालसा क्या है ?

आप्शन -
- तुम मुझसे सच्चे दिल से प्यार करते हो !
बी - तुम मेरी दौलत से प्यार करते हो !
सी - तुम मेरे सांथ सोने की जिद में शादी करना चाहते हो !
डी - तुम्हारे पास कोई अन्य विकल्प नहीं है !

सवाल सुनकर-पढ़कर, प्रेमी सन्न रह गया -
सामने रखा एक गिलास पानी उठाकर पी गया !

प्रेमिका ने कहा -
तुम चाहो तो आख़िरी लाइफ लाइन "डबल डिप" ...
"डबल डिप" की शर्त तो तुम्हें मालुम ही है कि -
यदि गलत हुए तो -
हमेशा-हमेशा के लिए हमारा सांथ छूट जाएगा !
जीत गए तो फिर कोई बात ही नहीं है !!

प्रेमी ने गहरी सांस ली, और "डबल डिप" का आप्शन चुना
प्रेमिका ने कहा - अब तुम गेम क्विट नहीं कर सकते
बताइये - आपका पहला जवाब क्या है ?
प्रेमी ने कहा - आप्शन -
कंप्यूटर जी - यह गलत जवाब है आपका !

प्रेमी के माथे पर पसीना टपका -
और उठाकर दूसरा गिलास पानी भी गटका !!

प्रेमिका ने कहा - सोचिये और सोच कर जवाब दीजिये
आपका दूसरा आप्शन क्या है ?

प्रेमी ने खुद को गंभीर संकट में घिरा पाया
पर, जवाब देने के अलावा कोई अन्य विकल्प नजर नहीं आया
आँख बंद की, गहरी सांस ली, फिर आँख खोलकर
जवाब दिया - आप्शन - डी
कंप्यूटर जी - "आप्शन - डी" पर ताला लगाया जाए !

कंप्यूटर जी ने ब्रेक के बाद जवाब दिया -
यह भी - गलत जवाब है आपका !

जवाब सुनते ही प्रेमी पसीने से तर-बतर हो गया
आँखों के सामने घुप्प अंधेरा छा गया !
प्रेमिका भी जवाब सुनकर अचंभित हुई
और कंप्यूटर जी से सही जवाब माँगा -
सही जवाब - आप्शन - सी ...

प्रेमी और प्रेमिका दोनों सन्न रह गए
और खुद--खुद दोनों, माथा पकड़ के रह गए !!