लोकपाल के मसले पर,
क्यों तलवारें खिंच जाती हैं
है, जब भ्रष्टाचार मिटाना मकसद
फिर क्यूं, तकरारें बढ़ जाती हैं
सरकारें तो, बनती-मिटती हैं
मिटाना, भ्रष्टाचार जरुरी है
आज मिटा लो, तो अच्छा है
वरना, कल खुद मिट जाओगे
फिर चीखोगे, या चिल्लाओगे
न होगा, कोई सुनने राजी
आज मिला है मौक़ा सब को
भ्रष्टाचार से लड़-भिड़ जाओ
भ्रष्ट तंत्र से, भ्रष्टाचार से
दो-दो हांथ सभी आजमाओ !!
क्यों तलवारें खिंच जाती हैं
है, जब भ्रष्टाचार मिटाना मकसद
फिर क्यूं, तकरारें बढ़ जाती हैं
सरकारें तो, बनती-मिटती हैं
मिटाना, भ्रष्टाचार जरुरी है
आज मिटा लो, तो अच्छा है
वरना, कल खुद मिट जाओगे
फिर चीखोगे, या चिल्लाओगे
न होगा, कोई सुनने राजी
आज मिला है मौक़ा सब को
भ्रष्टाचार से लड़-भिड़ जाओ
भ्रष्ट तंत्र से, भ्रष्टाचार से
दो-दो हांथ सभी आजमाओ !!
No comments:
Post a Comment