काली
घटाओं सीघनी रात में
चलो आ गए
सुन
पुकार तेरी
हम
घने, घनघोर
बादलों की तरह !
बरसते रहे
रुक रुक कर
थम थम कर
रात भर
करते रहे, तुम्हें
तर - बतर
रिमझिम-रिमझिम
बारिश की तरह !
ठहरे
फिर उमड़े
कभी
बादलों सी
गड़-गड़ाहट की तरह
कभी
कौंधती
बिजली की तरह !
तुम्हें
भिगाते भी रहे
खुद
भीगते भी रहे
रात भर
होते रहे
तर - बतररिमझिम - रिमझिम
बारिश की तरह !!
No comments:
Post a Comment