कब तक दिलासा दूं
खुद को
कि -
कुछ लिख रहा हूँ
कब तक !
रोज वही चेहरे, वही लोग
होते हैं सामने मेरे
खामोश रहकर भी कुछ न कुछ -
कहते हैं मुझसे, पूंछते हैं मुझसे
कि -
आज नया क्या लिख रहे हो ?
ऐंसे कब तक चलेगा
कब तक चलते रहेगा
कब तक यूं ही -
कुछ छोटा-मोटा लिखते रहूँगाकलम को -
पकड़ कर, यूं ही बैठे रहूँगा !
जी चाहता है, मेरा
कि -
कुछ ऐंसा लिखूं -
जैसा पहले कभी लिखा नहीं गया !
जैसा पहले कभी सोचा नहीं गया !
जैसा पहले कभी पढ़ा नहीं गया !
सच ! हाँ
कुछ ऐंसा ही लिखने का -
सोचता हूँ
कुछ ऐंसा ही लिखने की ओर -
बढ़ना चाहता हूँ
कलम मेरी
उस ओर ही है, जिस ओर ...
पहले कभी, कोई पहुंचा नहीं है !!
खुद को
कि -
कुछ लिख रहा हूँ
कब तक !
रोज वही चेहरे, वही लोग
होते हैं सामने मेरे
खामोश रहकर भी कुछ न कुछ -
कहते हैं मुझसे, पूंछते हैं मुझसे
कि -
आज नया क्या लिख रहे हो ?
ऐंसे कब तक चलेगा
कब तक चलते रहेगा
कब तक यूं ही -
कुछ छोटा-मोटा लिखते रहूँगाकलम को -
पकड़ कर, यूं ही बैठे रहूँगा !
जी चाहता है, मेरा
कि -
कुछ ऐंसा लिखूं -
जैसा पहले कभी लिखा नहीं गया !
जैसा पहले कभी सोचा नहीं गया !
जैसा पहले कभी पढ़ा नहीं गया !
सच ! हाँ
कुछ ऐंसा ही लिखने का -
सोचता हूँ
कुछ ऐंसा ही लिखने की ओर -
बढ़ना चाहता हूँ
कलम मेरी
उस ओर ही है, जिस ओर ...
पहले कभी, कोई पहुंचा नहीं है !!
No comments:
Post a Comment