ये देश लुटेरों का है, कर लो खूब लूटमार,कोई क्या बिगाड लेगा
पकडे भी गये तो,कोई दूसरा लुटेरा,तुम्हें लूट कर बचा लेगा।
पकडे भी गये तो,कोई दूसरा लुटेरा,तुम्हें लूट कर बचा लेगा।
...
कागजों में इबादत नहीं करता, जुबां से कुछ बयां नहीं करता
ईश्वर बसता है धडकनों में मेरी, इसलिये मैं दिखावा नहीं करता ।
ईश्वर बसता है धडकनों में मेरी, इसलिये मैं दिखावा नहीं करता ।
...
वो आज क्यूं जख्म बन, मेरी आँखों में उतर आये थे
जब आँख से निकले तो, खून के कतरे निकले।
...
जब आँख से निकले तो, खून के कतरे निकले।
...
क्या करूं तुझे अब सलाम, ए तिरंगे
खून से सने हाँथ भी तुझे, अब फहरा रहे हैं।
खून से सने हाँथ भी तुझे, अब फहरा रहे हैं।
...
कुछ लोगों ने आजादी को खिलौना बना दिया
खेलते-खेलते आजादी को, उठा-उठा कर पटक दिया ।
खेलते-खेलते आजादी को, उठा-उठा कर पटक दिया ।
...
मैं मानता हूं, खुदा सचमुच मेरा खुदा है
पर उसके रास्ते पर चल पाना बेहद जुदा है ।
पर उसके रास्ते पर चल पाना बेहद जुदा है ।
...
इक पल में, हज करके मैं बन गया हाजी
दूजे पल जब खुदा ने लिया इम्तिहां, तौबा तौबा।
दूजे पल जब खुदा ने लिया इम्तिहां, तौबा तौबा।
...
ईश्वर को रास आते नहीं, अब मंदिर-मस्जिद
उसे तो बस, तुम्हारे दिलों में अब जगह चाहिये ।
उसे तो बस, तुम्हारे दिलों में अब जगह चाहिये ।
...
मंदिर-मस्जिद तो हम बहुत बना लेंगे
पर दिलों में जगह ईश्वर को हम कब देंगे ।
पर दिलों में जगह ईश्वर को हम कब देंगे ।
...
फर्क इतना ही है यारा, तेरी-मेरी मोहब्बत में
कि तू खामोश रहती है, और मैं कुछ कह नहीं सकता ।
कि तू खामोश रहती है, और मैं कुछ कह नहीं सकता ।
...
जब से देखा है आईना, चहरे से सुकूं गायब है
शायद आज वह खुद पे हतप्रभ हुआ है !
शायद आज वह खुद पे हतप्रभ हुआ है !
...
वो भी सच था, मैं भी सच था
गल्त क्या था, जब सब झूठा था !
गल्त क्या था, जब सब झूठा था !
...
अजब रश्म-ओ-रिवाज हैं तेरे
चाहते भी रहो, और खामोश भी रहो।
चाहते भी रहो, और खामोश भी रहो।
...
क्या करें अफसोस अब हम, दोस्तों की चाल पर
कहने को तो दोस्त थे, पर आज वही दुश्मन निकले।
...
कहने को तो दोस्त थे, पर आज वही दुश्मन निकले।
...
जीते जी इंसानी रिश्तों का, क्रियाकर्म कर दिया
बेड़ा पार का था वादा, बेड़ा गर्क कर दिया।
बेड़ा पार का था वादा, बेड़ा गर्क कर दिया।
...
कोई गल नहीं था, तेरे इम्तिहां का
सफ़र लंबा था, पैरों में कंकडों को तो आना था।
सफ़र लंबा था, पैरों में कंकडों को तो आना था।
...
खफा रहना, बेवफाई का सबब कैसे है
खफा होने की बजह, बफा भी हो सकती है ।
खफा होने की बजह, बफा भी हो सकती है ।
...
न रंज-ओ-गम होंगे, न सिकवे-गिले होंगें
वतन की सर-जमीं पे, चाँद के दीदार जब होंगें।
...
क्या सुबह - क्या शाम होगी, हर घड़ी बस ईद होगी
न कोई हिन्दू - न मुसलमां होगा, दिलों में ईद का जश्न होगा।
...
रंजिसों को दफ़न कर, कर लें तौबा गुनाहों से
चलो मिलकर करें सजदे, वतन को आस है हमसे।
..
क्या तेरा - क्या मेरा, हर जगह है खुदा का बसेरा
आज ईद है, चलो मिलकर सजाएं एक नया सबेरा !
वतन की सर-जमीं पे, चाँद के दीदार जब होंगें।
...
क्या सुबह - क्या शाम होगी, हर घड़ी बस ईद होगी
न कोई हिन्दू - न मुसलमां होगा, दिलों में ईद का जश्न होगा।
...
रंजिसों को दफ़न कर, कर लें तौबा गुनाहों से
चलो मिलकर करें सजदे, वतन को आस है हमसे।
..
क्या तेरा - क्या मेरा, हर जगह है खुदा का बसेरा
आज ईद है, चलो मिलकर सजाएं एक नया सबेरा !
No comments:
Post a Comment