Friday, January 28, 2011

संभव नहीं, असंभव है !!

अनुशासन में जीवन जीना
संभव नहीं, असंभव है !

इमानदारी से काम करना
संभव नहीं, असंभव है !

सास - बहु में मीठी वाणी
संभव नहीं, असंभव है !


हंसते हंसते जीवन जीना
संभव नहीं, असंभव है !


सच्चाई का साथ निभाना
संभव नहीं, असंभव है !

प्रेम के वादे निभा पाना
संभव नहीं, असंभव है !

पाप-पुण्य का भेद समझना
संभव नहीं, असंभव है !


राजनीति में अनुशासन
संभव नहीं, असंभव है !


भ्रष्टाचार मिटा पाना अब
संभव नहीं, असंभव है !

गांधी जी की राह पकड़ना
संभव नहीं, असंभव है !

1 comment:

कविता रावत said...

भ्रष्टाचार मिटा पाना अब
संभव नहीं, असंभव है !
गांधी जी की राह पकड़ना
संभव नहीं, असंभव है !
......दुनिया के हालातों को देख तो यही सही लगता है .... फिर भी घूरे के दिन भी तो फिरते हैं एक न दिन हालात जरुर बदलेगें ऐसा मेरा मानना है.. सोचना है....
..समयानुकूल प्रस्तुति बहुत अच्छी लगी .