सच ! होने को तो था, मैं चोर ही
लोग कह भी देते थे, मुझे
चोर-उचक्का
पर होते होते, नेता हो गया
अरे भाई, मैं नेता हो गया
क्या देश है, कितना अच्छा तंत्र है
लोकतंत्र है !
जब हम चाहते हैं, जैसा जैसा चाहते हैं
वैसा वैसा कर लेते हैं
तोड़ लेते हैं, मरोड़ लेते हैं
अपनी अपनी जरुरत पर
जरुरत के अनुसार
पर, जब कोई
हमारा अहित चाहता है
तब, हम
अड़ जाते हैं, लड़ जाते हैं, भिड़ जाते हैं
कह देते हैं, कहने लगते हैं
कि -
यह खिलाफ है, मर्यादा के, लोकतंत्र की !!
लोग कह भी देते थे, मुझे
चोर-उचक्का
पर होते होते, नेता हो गया
अरे भाई, मैं नेता हो गया
क्या देश है, कितना अच्छा तंत्र है
लोकतंत्र है !
जब हम चाहते हैं, जैसा जैसा चाहते हैं
वैसा वैसा कर लेते हैं
तोड़ लेते हैं, मरोड़ लेते हैं
अपनी अपनी जरुरत पर
जरुरत के अनुसार
पर, जब कोई
हमारा अहित चाहता है
तब, हम
अड़ जाते हैं, लड़ जाते हैं, भिड़ जाते हैं
कह देते हैं, कहने लगते हैं
कि -
यह खिलाफ है, मर्यादा के, लोकतंत्र की !!
1 comment:
बहुत बढि़या ... ।
Post a Comment