Saturday, July 9, 2011

मतदान के लिए !

गरीब, मजदूर, किसान
का होना, बने रहना, बेहद जरुरी है
गर ये नहीं रहेंगे, तो, शायद
हम, हमारी सियासतें, भी रहें
हमें, अपने बजूद, सियासतें, हुकूमतें
बनाए रखने के लिए
इनकी, गरीबों की, गरीबी की
बेहद, निहायत, ज्यादा जरुरत है
सोचो, गंभीरतापूर्वक सोचो
हम, इन गरीबों को ही समझा-बुझा सकते हैं
वक्त आने पर, बरगला सकते हैं
जरुरत पर इन्हें खरीद भी सकते हैं
इसलिए, इनका होना, बेहद जरुरी है
जाओ, बचाओ, मत मरने दो, इनके हौसले को
इनका ज़िंदा रहना, हमारे ज़िंदा रहने के लिए
सियासत, हुकूमत, बादशाहत, के लिए
जरुरी है, जरुरी था, और जरुरी रहेगा
हमारी हुकूमतें, सालों से, सदियों से
इन गरीब, मजदूर, किसान के कांधों पर
टिकी हैं, और आगे भी टिकी रहेंगी
आओ, प्रण करें, प्रतिज्ञा करें
हमें, गरीब, और गरीबी को ज़िंदा रखना है
आज के लिए नहीं, उस दिन के लिए
जिस दिन, चुनाव होना है, मतदान होना है
इनका ज़िंदा रहना, बेहद जरुरी है, मतदान के लिए !!

2 comments:

रश्मि प्रभा... said...

आओ, प्रण करें, प्रतिज्ञा करें
हमें, गरीब, और गरीबी को ज़िंदा रखना है
आज के लिए नहीं, उस दिन के लिए
जिस दिन, चुनाव होना है, मतदान होना है
इनका ज़िंदा रहना, बेहद जरुरी है, मतदान के लिए !!
sahi kataksh hai

smshindi By Sonu said...

महोदय/ महोदया जी,
अब आपके लिये एक मोका है आप भेजिए अपनी कोई भी रचना जो जन्मदिन या दोस्ती पर लिखी गई हो! रचना आपकी स्वरचित होना अनिवार्य है! आपकी रचना मुझे 20 जुलाई तक मिल जानी चाहिए! इसके बाद आयी हुई रचना स्वीकार नहीं की जायेगी! आप अपनी रचना हमें "यूनिकोड" फांट में ही भेंजें! आप एक से अधिक रचना भी भेजें सकते हो! रचना के साथ आप चाहें तो अपनी फोटो, वेब लिंक(ब्लॉग लिंक), ई-मेल व नाम भी अपनी पोस्ट में लिख सकते है! प्रथम स्थान पर आने वाले रचनाकर को एक प्रमाण पत्र दिया जायेगा! रचना का चयन "स्मस हिन्दी ब्लॉग" द्वारा किया जायेगा! जो सभी को मान्य होगा! मेरे इस पते पर अपनी रचना भेजें sonuagra0009@gmail.com या आप मेरे ब्लॉग “स्मस हिन्दी” मे टिप्पणि के रूप में भी अपनी रचना भेज सकते हो.
हमारी यह पेशकश आपको पसंद आई?
नीचे दिए लिंक पर कृपया अपनी प्रतिक्रिया दे कर अपने सुझावों से अवगत कराएँ ...शुक्रिया
http://smshindi-smshindi.blogspot.com/2011/07/12.html