Friday, September 23, 2011

उफ़ ! ये एयर कंडीशन !!

हमारे मंत्रियों और अफसरों को ...
एयर कंडीशन
बंगला, आफिस, कार
की बुरी लत लग गई है, इसलिए
सरकार ने फैसला लिया है
कि -
एयर कंडीशन
आगे से प्रोवाइड न किये जाएं
सांथ ही सांथ
पूर्व से लगे हुए समस्त एयर कंडीशन
वापस निकलवा कर, कबाड़ में बेच दिए जाएं !

यदि
समय रहते ऐंसा नहीं किया गया तो -
वह दिन दूर नहीं
जब अपना मुल्क कबाड़खाना बन जाए !
इसलिए
इस स्वयं-भू सरकार ने
देशहित में यह फैसला लिया है,
पालन हो
सांथ ही सांथ, यह फैसला
अपील, विचार, पुनर्विचार योग्य नहीं होगा !

सामान्य तौर पर देखा गया है
कि -
एयर कंडीशन के आदि हो चुके
मंत्री, नेता, अफसर
एयर कंडीशन से बाहर नहीं निकलते हैं
इसलिए ही
गरीब, किसान, मजदूर
की सही दशा, मालुम नहीं पड़ पा रही है
शायद यही कारण है कि -
खाने-पीने के खर्च के सही आंकड़े ...

कौन गरीबी रेखा के नीचे जी रहा है
और कौन नहीं !
यह भी स्पष्टत: ज्ञात नहीं हो पा रहा है !

इसी कारण से
आलू, प्याज, मिर्ची, टमाटर, दूध
का भी असल भाव
सरकार को पता नहीं चल पा रहा है
सांथ ही सांथ
यह भी ज्ञात नहीं हो पा रहा है
कि -
मुल्क में
सड़कें, स्कूल भवन, अस्पताल, इत्यादि
हैं भी या नहीं !

आज जारी यह आदेश -
तत्काल प्रभाव से लागू हो
यदि कोई
इस आदेश के पालन में
किसी भी प्रकार की आना-कानी करता है
तो उसे तत्काल प्रभाव से
नजदीकी जेल में डाल दिया जाए !
ये एयर कंडीशन
बेहद भयाभय व जान लेवा है
जो नक्सलवाद, आतंकवाद, भ्रष्टाचार, से भी -
कहीं ज्यादा खतरनाक है, उफ़ ! ये एयर कंडीशन !!

No comments: